World's Largest Youth Network

बुनियादी कार्यक्रम

वार्षिक कार्य योजना 2020-21: एनवाईकेएस कोर कार्यक्रम


जिला युवा सम्मेलन


इस कार्यक्रम का लक्ष्य सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व के उन मुद्दों को सामने लाना तथा जोर शोर से उठाना है जिनको संयुक्त रूप से स्वयंसेवा की भावना के साथ समयबद्ध ढंग से हल किए जाने की जरूरत है। इस प्लेटफार्म का उपयोग ने.यु.के.सं तथा अन्य विभागों की विद्यमान तथा नए प्रारंभ किए गए कार्यक्रमों और स्कीमों के बारे में सूचना प्रसार तथा उन्मुखीकरण और विकास प्रक्रिया में युवाओं की प्रभावोत्पादक भागीदारी के लिए रणनीतियां तैयार करने के लिए भी किया जाएगा।

उद्देश्य

रणनीतियां तथा गतिविधियां

I. योग - सद्भाव और शांति के लिए योग और शारीरिक और आगे के लिए योग

II. माननीय प्रधानमंत्री की वित्तीय और सामाजिक समावेशन योजनाएं - जन धन योजना, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य योजनाओं।

III. स्टार्ट अप इंडिया - स्किल इंडिया

IV. युवा मान चित्रण , कौशल और हैंडहोल्डिंग – आत्मनिर्भर भारत

V. कोविड-19: गतिविधियां, अभियान और हस्तक्षेप

VI.आपदा जोखिम न्यूनीकरण और तैयारी टीमें स्थापित करने में युवाओं की भूमिका

VII युवा नेतृत्व में फिट इंडिया अभियान, युवा कल्याण और सकारात्मक जीवन शैली

VIII. स्वच्छ ग्राम – हरित ग्राम अभियान के लिए युवा मंडलों की पहल

IX जल जागरण अभियान में युवा सहभागिता एवं नेतृत्व

X. नई सरकार की कौन-सी योजनायें और कार्यक्रम युवाओं तक पहुॅच गई क्या वे युवा के लिए उपयोगी और लाभकारी हैं?

XI. स्वच्छ भारत अभियान

XII. राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020

XIII.कौशल विकास - युवाओं की राय है कि कौन-सा कौशल महत्वपूर्ण है और किस प्रकार का कौशल प्रशिक्षण वे लेना चाहते हैं।

XIV. अन्य कोई विषय जिस पर युवा बात करना चाहते हों।

उपर्युक्त विषयों में से प्रत्येक में, युवाओं के सुझावों के आधार पर इसे स्पष्ट रूप से लिखा जाना चाहिए कि उपर्युक्त क्षेत्रों में से प्रत्येक में युवा क्या भूमिका निभा सकते हैं

सम्मेलन की अवधि : :01 दिन

प्रतिभागियों की संख्या : जिले के सभी भागों से युवा मंडलों से न्यूनतम 100 (पुरूष तथा महिला)

कार्यक्रमों की संख्या : एक

समय सीमा : तीसरी तिमाही


बजट :  रुपये 30000 / - प्रति जिला रु 30,000/- प्रति जिला
               (प्रतिभागियों को जलपान, पुरस्कार और संगठनात्मक और विविध व्यय को पूरा करने के लिए व्यय किया जाना चाहिए .


प्रधान कार्यालय: नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार)
4 - जीवन दीप भवन, संसद मार्ग, भूतल, दिल्ली - 110 001 (भारत)
दूरभाष : 91-11-23442800

कॉपीराइट 2012 नेहरू युवा केन्द्र संगठन. सर्वश्रेष्ठ IE 7.0, फ़ायरफ़ॉक्स मोज़िला, गूगल क्रोम में देखे