World's Largest Youth Network

ने.यु.के.सं बुनियादी कार्यक्रम 2019-20

-

कला और संस्कृति को प्रोत्साहन

युवाओं को अपनी कला और सांस्कृतिक पहलुओं को समझने और सराहना करने तथा एक दूसरे के साथ भातृत्व जुडाव को समझने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रावधान किया गया है।

उद्देश्य

  • ग्रामीण युवाओं को अपनी कला सांस्कृतिक प्रतिभा दर्शाने तथा उसका संरक्षण तथा प्रोत्साहन सुकर बनाने का अवसर प्रदान करना।
  • ग्रामीण कलाकारों को अपने उत्पादकों का प्रर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध कराना और कौशल उन्नयन के लिए प्रोत्साहित करना।

रणनीतियां तथा गतिविधियां

  • युवाओं की आंतरिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा पारम्परिक और ग्रामीण हस्तशिल्पों को लोकप्रिय बनाना
  • कला और सांस्कृतिक का भाग बनने के लिए युवा शिल्पियों को प्रोत्साहित करना
  • जिला युवा सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए जिला युवा समन्वयक द्वारा एक समिति गठित की जाएगी, जिसका गठन निम्नानुसार होगा :
पदनाम स्थिति
जिला युवा समन्वयक अध्यक्ष
02 एनवाईसी स्वयंसेवक सदस्य
लेखा लिपिक सह टंकक सदस्य सचिव
  • समिति आवश्यकता के अनुसार एक बजट तैयार करेगी। बजट तैयार करते समय यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि राशि का उपयोग भोजन-आवास, टीए/डीए, हॉल किराया, स्टाल संस्थापन, आयोजन संबंधी खर्चों इत्यादि के लिए किया जाएगा।
  • जिला युवा सम्मेलन और युवा कृति का आयोजन एक योजनाबद्ध और सुचारू रूप से करने के लिए भिन्न उप-समितियां जैसे : आवास एवं भोजन, मीडिया तथा प्रचार, युवा कृति और युवा सम्मेलन गठित की जानी चाहिए।

कार्यक्रम की संख्या : 01 

कार्यक्रम की अवधि एवं स्तर 01 दिन तथा जिला स्तर  

प्रतिभागियों की संख्या: न्यूनतम 120.

  • जिला स्तर के कार्यक्रम में न्यूनतम 15 टीमें भाग लेंगी।
  • युवा अतिथि कलाकारों द्वारा विशेष कला प्रदर्शनों की भी व्यवस्था की जा सकती है।

समय सीमा: : दिसम्बर तथा जनवरी
बजट: रू. 20,000.00

सहयोगी अभिकरण

  • जिला प्रशासन, संस्कृतिक केन्द्र, जिला भाषा और संस्कृति विभाग, जिला लोक सम्पर्क कार्यालय, क्षेत्र प्रचार कार्यालय, एनजीओ।
प्रधान कार्यालय: नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार)
4 - जीवन दीप भवन, संसद मार्ग, भूतल, दिल्ली - 110 001 (भारत)
दूरभाष : 91-11-23442800

कॉपीराइट 2012 नेहरू युवा केन्द्र संगठन. सर्वश्रेष्ठ IE 7.0, फ़ायरफ़ॉक्स मोज़िला, गूगल क्रोम में देखे