World's Largest Youth Network

हमारे बारे में

समितियां

युवा कार्यक्रमों पर राज्य सलाहकार समिति (एसएसीवाईपी)

युवा कार्यक्रमों पर राज्य समिति, जिसकी अध्यक्षता राज्य के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री करेंगे, राज्य में नेहरू युंवा केन्द्र संगठन के युवा विकास कार्यक्रमों की योजना एवं कार्यान्वयन मेें सलाह एवं सहायता देगी।

1. युवा कार्यक्रमों पर राज्य सलाहकार समिति की पृष्ठभूमि, अवधारणा एवं विस्तार

नेहरू युवा केन्द्र संगठन गैर छात्र ग्रामीण युवाओं के कल्याण एवं विकास के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्तशासी निकाय है। यह संगठन वर्तमान में 1.69 लाख ग्राम आधारित युवा मंडलों  माध्यम से नामांकित 36.34 लाख से अधिक युवाओं की विशेष रूप से शिक्षा, प्रशिक्षण, जागरूकता, कौशल विकास, स्वयं सहायता समूहों का गठन, स्वरोजगार, उद्यमिता विकास, बचत एवं सहयोग, राष्ट्रीय एकीकरण प्रोत्साहन एवं ग्रामीण खेल के क्षेत्र में आवश्यकताओं को सीधे तौर पर पूर्ति कर रहा है। संगठन की गतिविधियों का प्रबंधन माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री की अध्यक्षता में एक शासी बोर्ड द्वारा किया जाता है।

एक युवा कार्यक्रम संबंधी जिला सलाहकार समिति है जोकि इसे जिले स्तर पर विभिन्न विकास विभागों एवं एजेंसियों के साथ समन्वय करने तथा इसकी गतिविधियों को विस्तार प्रदान करने में सहयोग करते हैं।

एक युवा कार्यक्रम संबंधी जिला सलाहकार समिति है जोकि इसे जिले स्तर पर विभिन्न विकास विभागों एवं एजेंसियों के साथ समन्वय करने तथा इसकी गतिविधियों को विस्तार प्रदान करने में सहयोग करते हैं।

अरसे से राज्य स्तर पर ऐसे ही नेहरू युवा केन्द्र संगठन के एक ढांचे की आवश्यकता महसूस की जाती रही। इस पर विचार करते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासी निकाय ने प्रत्येक राज्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के लिए एक युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के गठन का निर्णय लिया। युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के ढांचे का विवरण संलग्नक-ए में दिया गया है। यह समिति न केवल नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला एवं राष्ट्रीय स्तर के बीच सेतु है बल्कि यह राज्य स्तरीय सरकारी विभागों के साथ अधिक समन्वय एवं प्रभाव के साथ बेहतर सम्पर्क को भी सुविधाजनक बनाएगी।

ii.  समिति का कार्य

3. बैठक की आवृत्ति

युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक तीन महीने में एक बार होगी।

मंडल निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन के मुख्यालय को बैठक की तिथि की अग्रिम सूचना देंगे तथा राज्य स्तर पर अनुवर्ती कार्यों को देखेंगे।

4. बजट

गैर सरकारी सदस्यों के यात्रा व्यय, स्टेशनरी एवं सूक्ष्म जलपान के लिए रु. 3000/- का बजटीय प्रावधान किया गया है।

5. युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का कार्यकाल

युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति एक स्थायी निकाय है जहां पर गैर सरकारी एवं नामांकित युवा कार्यक्रम संबंधी राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्यों का कार्यकाल नामांकन की तिथि से तीन वर्ष का होगा।

युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष समिति की बैठकों की अध्यक्षता कर सकते हैं और राज्य में युवा विकास कार्य को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य सरकार एवं अन्य विकासात्मक एजेंसियों से नेहरू युवा केन्द्र संगठन के फलदायक सम्पर्क स्थापित करने में सलाहकार एवं सहयोगी हो सकते हैं।

मंडल निदेशक, जोकि युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य सचिव हैं यह सुनिश्चित करेंगे कि:-

 

संलग्नक-अ

युवा कार्यक्रमों पर राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन: संशोधित 01 जुलाई, 2016

क्र.सं..

 

पद

1.

राज्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का प्रभारी मंत्री 

अध्यक्ष

2 & 3.

संसद सदस्य/विधायक/विधान परिषद सदस्य (माननीय मंत्री-सह अध्यक्ष नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा नामित) माननीय सदस्य

माननीय सदस्य

4

निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल, महिला कार्यकर्ता, खिलाड़ी (महानिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा नामित किये जाएंगे)     

माननीय सदस्य

5.

निदेशक, ग्रामीण विकास

सदस्य सचिव

6.

निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

सदस्य

7.

निदेशक, समाज कल्याण

सदस्य

8.

निदेशक, संस्कृति

सदस्य

9.

निदेशक, कृषि

सदस्य

10.

निदेशक, लघु उद्योग

सदस्य

11.

निदेशक, पर्यावरण एवं वन

सदस्य

12.

निदेशक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछडा़ वर्ग

सदस्य

13.

निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क

सदस्य

14.

राज्य के प्रमुख बैंक के प्रधान

सदस्य

15.

उपनिदेशक कार्यक्रम के सलाहकार, एनएसएस

सदस्य

16.

उप-कुलपति, प्रमुख विश्वविद्यालय

सदस्य

17.

नोडल अधिकारी एन सी सी

सदस्य

18.

नोडल अधिकारी भारत स्काउट एण्ड गाईड

सदस्य

19.

नोडल अधिकारी हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाईड

विशेष आमंत्रित

20.

सचिव - जिला रेडक्रॉस सोसायटी

विशेष आमंत्रित

21.

नोडल अधिकारी कौशल विकास विभाग

विशेष आमंत्रित

22.

नोडल अधिकारी पी.आर.आई

विशेष आमंत्रित

23.

नोडल अधिकारी ईको क्लब

विशेष आमंत्रित

24 एवं 25.

कौशल विकास संबन्धित संस्थानों से दो प्रतिनिधि (एक सरकार से दूसरा निजी सस्ंथान से महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

विशेष आमंत्रित

26 एवं 27.

राज्य के दो विख्यात खिलाड़ी- महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

सदस्य

28 एवं 29.

राज्य के दो विख्यात अकादमिक व्यक्ति - महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

सदस्य

30 एवं 31.

सामाजिक विकास और महिला सशक्तिकारण और सांस्कृतिक गतिविधिओं के क्षेत्र में राज्य की दो युवा महिला सामाजिक कार्यकर्ता- महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित या विभिन्न स्तरो से सिफारिश द्वारा

सदस्य

32 एवं 33.

राज्य के दो महत्वपूर्ण कार्यों में कार्यरत दो युवा - महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित या विभिन्न स्तरों से सिफारिश द्वारा

सदस्य

34.

विगत वर्ष में एओवाईसी योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त युवा मण्डल अध्यक्ष - महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

सदस्य

35.

ऐसे युवा जिन्हांने किसी क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य किया हो - महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

सदस्य

36.

छात्र नेता - महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

सदस्य

37 एवं 38.

दो युवा उद्यमी - महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

सदस्य

39 एवं 40.

आवश्यकता के आधार पर असाधारण योग्यता रखने वाले दो युवा- महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित या विभिन्न स्तरो से सिफारिश द्वारा

सदस्य

41 एवं 42 .

गैर सरकारी संस्थानो के युवा प्रतिनिधि- महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित या विभिन्न स्तरां से सिफारिश द्वारा

सदस्य

43 .

सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी- महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित या विभिन्न स्तरां से सिफारिश द्वारा

सदस्य

44 एवं 45 .

आवश्यकता और उपलब्धता के आधार पर यूएन या अन्य किसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन के विशेष आमंत्रित- महानिदेशक नेयुकेसं द्वारा नामित

विशेष आमंत्रित

46 .

माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, भारत सरकार द्वारा नामित एक व्यक्ति

सदस्य

47 .

महानिदेशक, ने.यु.के.सं

विशेष आमंत्रित

48 .

मण्डल निदेशक

सदस्य सचिव

प्रधान कार्यालय: नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार)
4 - जीवन दीप भवन, संसद मार्ग, भूतल, दिल्ली - 110 001 (भारत)
दूरभाष : 91-11-23442800

कॉपीराइट 2012 नेहरू युवा केन्द्र संगठन. सर्वश्रेष्ठ IE 7.0, फ़ायरफ़ॉक्स मोज़िला, गूगल क्रोम में देखे