रिजल्ट फ्रेमवर्क डाक्यूमेंट विभिन्न कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करता है और वर्ष विशेष के लिए नेयुकेसं की समग्र योजनाऒ में परस्पर वेटेज निर्धारित करता है। इस दस्तावेज का उद्देश्य विभाग/संस्था और मंत्रालय को मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है और कि निर्धारित गतिविधियों को की तरह कार्यान्वित करें। इस दस्तावेज में विभाग/संस्था का समग्र दृष्टिकोण मिशन एवं उद्देश्य शामिल होता है और किस प्रकार निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मापदंड निर्धारित किए जा सकते हैं साथ साथ निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कुछ विशिष्ट मापदंड निर्धारित कर रणनीति तैयार कर सकता है।
प्रत्येक कार्यक्रम/गतिविधि का प्रबोधन निम्नानुसार किया जाये-
दस्तावेज में महत्वपूर्ण उद्देश्य एव ंअपेक्षाओं को रेखांकित किया जाता है जोकि यह सरकार का समग्र दृष्टिकोण और पूर्व में किये गए कार्य को भी दर्शाता है और कार्य को पूरा किया जाना आर.एफ.डी का एक भाग है। आर.एफ.डी का मुख्य उद्देश्य और विकसित और परिष्कृत होती जायेगी जैसे-जैसे संस्थाओं व अन्य हित धारकों में इसके प्रति समझ बढती जायेगी व केन्द्रित कार्यसूची निर्धारित हो जायेगी और यह पूरे कार्य पद्धति के साथ साथ चलना शुरू हो जायेगा बशर्त यह लघु एवं समन्वित रूप से कार्य करें
दृष्टिकोण
युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करना और उनमें ऐसे मूल्यों और कौशल को विकसित करना जिससे कि वे आधुनिक एवं तकनीकी भारत के उत्त्रदायी एवं सृजनकारी नागरिक बन सकें।
मिशन
उद्देश्य
कार्य