महात्मा गांधी युवा स्वच्छता महा अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम (स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि - स्वच्छ भारत गतिविधियां)
प्रधानमंत्री कार्यालय में दिनांक 18.04.2016 में आयोजित बैठक के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए थे कि युवाओं को एकत्रित किया जाये और उन्हें स्वच्छता गतिविधियों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाये जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सार्वजनिक मूर्तियों की सफाई और गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाना। इसके अलावा, यह भी निर्देश दिया गया है कि युवा को जल संरक्षण (पानी बचाओ) और जल संचयन की गतिविधियों में लगाया जाये।
उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मंडल के सदस्यों के बीच सेवा भाव, निष्कम सेवा, स्वयंसेवीवाद और युवा मंडल के सदस्यों के बीच गंदगी मुक्त, गंदे मुक्त यानी स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए गतिविधियों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार है -
यहां कार्यक्रम को फिर से डिजाइन किया गया है और इसमें 02 घटक हैं ः
ए) स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान (स्वच्छता कार्य योजना)
लक्ष्य